MP Education Gyan Deep

Providing Class 9th and 11th Roll Number - कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को रोल नम्बर आवंटित करने के सम्बन्ध में निर्देश यहाँ देखिये

 
Providing Class 9th and 11th Roll Number MP Education Gyan Deep

कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षार्थियों को रोल नंबर प्रदान करना

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षा सञ्चालन एवं मूल्यांकन सम्बन्धी निर्देश में कक्षा 9वी एवं 11वी परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को रोल नम्बर आवंटित करने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा सञ्चालन निर्देशिका के अनुसार -

कक्षा 9वीं एवं 11वीं रोल नम्बर आवंटन की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी -

  • कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के रोल नम्बर 12 अंक का होगा। (यदि विद्यार्थियों को रोल नम्बर जारी कर दिए गए हों तो आगामी वर्ष से इस प्रक्रिया द्वारा रोल नम्बर आवंटित किए जावें) 

(अ) प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छः अंक का एक संस्था कोड आवंटित किया गया है। उक्त कोड का छात्र के रोल नंबर में महत्त्वपूर्ण स्थान है। अपने विद्यालय के कक्षा 9वी एवं 11 वी के विद्यार्थियों को रोल नंबर प्रदान करते समय निम्नलिखित बातें सुनिश्चित करें -

1. छात्र का रोल नम्बर कुल 12 अंको का होगा।

X X X X X X X X X X X X

2. पहला अंक संचालनालय द्वारा आवंटित किया गया है, जो कक्षा 9वी हेतु तथा कक्षा 11वी हेतु निम्नानुसार होगा -

कक्षा 9वीं हेतु
1
कक्षा 11वीं हेतु
2

3. उक्त कोड के बाद अगले 2 बॉक्स वर्तमान वर्ष के लिए आवंटित किए गए हैं। उदाहरण के लिए वर्तमान सत्र 2024-25 के लिए दूसरे एवं तीसरे बॉक्स में निम्नानुसार 25 लिखा जायेगा.

2 5

4. उक्त कोड के बाद अगले 6 बॉक्स में वह नम्बर होगा जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संस्था (मान्यता कोड) को आवंटित किया गया है। उदाहरण के लिये (भोपाल जिले के शा.उ.मा.वि. खजूरी कलां केन्द्र का कोड 631086 है)

63 1 0 86

5. अंतिम 3 बॉक्स में विद्यार्थी का सरल क्रमांक होगा जो संस्था की पंजी से उसे आवंटित किया जाएगा। उदाहरण के लिए

00 1

इसे निम्नलिखित उदाहरण से और सरलता से समझा जा सकता है - 

जैसे भोपाल जिले के शासकीय उ.मा.वि. खजूरी कलां में कक्षा 9वी में अध्ययनरत् छात्र श्री रूपेश कुमार को रोल नबंर प्रदान किया जाना है। 

  1. कक्षा 9वीं के कोड हेतु नीचे दिए गए 12 अंको के बॉक्स में पहला खाना सुरक्षित है। जिसमें 1 अंकित किया जाएगा क्योंकि कक्षा 9वीं हेतु संचालनालय द्वारा कोड 1 आवंटित किया गया है। 
  2. इसके पश्चात् के 2 खानों में वर्तमान सत्र अंकित किया जाएगा। (2024-25 के लिए 25)
  3. तदोपरांत आगे के 6 खानों में संस्था का कोड 631086 अंकित किया जाएगा और 
  4. अंत में जो 3 खाने शेष रह गए हैं उनमें छात्र रूपेश कुमार को संस्था द्वारा दिया गया सरल क्रमांक अंकित करना है जो कि 001 है यह एक उदाहरण मात्र है। 

छात्र का सरल क्रमांक 001 से 999 तक हो सकता है। कृपया यह सुनिश्चित करें कि एक छात्र को आवंटित सरल क्रमांक किसी दूसरे छात्र को आवंटित न किया जाए, आर्थत् सरल क्रमांक यूनिक हो। इस तरह उदाहरण स्वरूप छात्र रूपेश का अनुक्रमांक निम्नांकित होगा –

1 256 310 8 6 0 0 1

इस प्रकार कक्षा 9वीं के प्रत्येक संस्था के प्रत्येक छात्र को उपर्युक्तानुसार रोल नम्बर आवंटित किया जाना चाहिए। कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों हेतु प्रथम बॉक्स में कोड-2 होगा जो संचालनालय द्वारा कक्षा 11वीं हेतु आवंटित किया गया है। शेष बाक्स 9वी के उदाहरण के अनुसार ही भरे जा सकेगें। 

(ब) जिलों में ऐसे विद्यालय भी होंगे जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आवंटित उनका संस्था कोड मालूम नहीं होगा, वे विद्यालय मण्डल की वेबसाइट mpbse.nic.in से अपना संस्था कोड प्राप्त कर सकते हैं, जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची में उल्लेखित है।

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments