MP बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षा डेट घोषित
MP Board 10th-12th Practical Exam Date
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने जारी किया आदेश
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। ये परीक्षाएं 2025 सत्र के लिए निर्धारित की गई हैं। नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के लिए अलग-अलग समय सारणी घोषित की गई है।
नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें (10 फरवरी से 15 मार्च 2025)
नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनकी अध्ययनरत शाला में 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों को तय समय पर अपनी शाला में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम (25 फरवरी से 25 मार्च 2025)
स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उनके आवंटित परीक्षा केंद्र में 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच संपन्न होगी। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में समय पर उपस्थित होने की सलाह दी गई है।
प्राप्तांकों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रक्रिया
नियमित छात्रों के लिए (10 फरवरी से 30 मार्च 2025)
नियमित छात्रों के प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक उनकी अध्ययनरत संस्था द्वारा 10 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
स्वाध्यायी छात्रों के लिए (25 फरवरी से 30 मार्च 2025)
स्वाध्यायी छात्रों के प्राप्तांक परीक्षा केंद्र द्वारा 25 फरवरी से 30 मार्च 2025 तक ऑनलाइन प्रविष्ट किए जाएंगे।
आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांक दर्ज करने की प्रक्रिया
आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांक छात्रों की अध्ययनरत संस्था द्वारा 1 फरवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक एम.पी. ऑनलाइन लॉगिन पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
अंकों की ऑन लाईन प्रविष्टि एवं प्रेषण
क. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित छात्रों के लिये उनकी अध्ययनरत संस्थाओं की एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से संस्था के लॉगिन में दिनांक 01 फरवरी 2025 से आंतरिक मूल्यांकन एवं 10 फरवरी 2025 से प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
ख. स्वाध्यायी छात्रों के लिये छात्रों को आवंटित परीक्षा केन्द्र / संस्था के एम.पी.ऑन लाईन के लॉगिन में दिनांक 25 फरवरी 2025 से प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
ग. स्वाध्यायी छात्रों हेतु ऐसे परीक्षा केन्द्र जो मण्डल से संबंद्धता प्राप्त नहीं है (मिडिल, प्राथमिक या अन्य भवन) ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित स्वाध्यायी छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा उसी परीक्षा केन्द्र पर होगी परन्तु छात्रों के अंक जिला समन्वय संस्था के एम.पी.ऑन लाईन लॉगिन पर 25 फरवरी 2025 से ऑन लाईन प्रविष्ट हो सकेंगे। ऐसे केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के उपरान्त जिला समन्वय संस्था में उपस्थित होकर अंकों की ऑन लाईन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।
बाह्य परीक्षक की आई.डी. व नियुक्ति आदेश अपलोड करना
प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन उपरान्त अंकों ऑन लाईन प्रविष्टि के समय बाह्य परीक्षक की आई.डी. (आधार कार्ड छोड़कर) एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु जारी नियुक्ति आदेश अपलोड करना अनिवार्य है।
ओ.एम.आर. शीट प्रिन्ट आउट
आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि उपरान्त ओ.एम.आर. शीट के प्रिन्ट आउट के प्रत्येक पृष्ठ पर संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा तथा प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर.शीट पर आंतरिक मूल्यांकनकर्ता एवं बाह्य परीक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करने के उपरान्त ही लिफाफे समन्वय संस्था में जमा किये जाये।
आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की हार्ड कॉपी जमा करना
जिला समन्वय संस्था में आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की हार्ड कॉपी के लिफाफे विषयवार पृथक-पृथक एक प्रति में जमा किया जावे।
ऑफ लाईन अथवा हस्तलिखित अंक मान्य नहीं
वर्ष 2025 की मण्डल परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के प्रायोगिक /आंतरिक परीक्षा के अंक केवल ऑन लाईन ही मान्य किये जावेंगे, किसी भी दशा में ऑफ लाईन अथवा हस्तलिखित अंक मान्य नहीं किये जायेंगे।
अंक की प्रविष्टि "फाईनल लॉक" करना
ऑन लाईन ओ.एम.आर. शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका प्रिन्ट निकालकर अंकों का मिलान कर लें उसके बाद "फाईनल लॉक" करना सुनिश्चित करें। फाइनल लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। इसलिये समस्त संस्था प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षक से अनुरोध है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें तथा अंक सेव करने के पूर्व अंकों की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर सुधार कर लें, तदोपरान्त "फाईनल लॉक" करें।
अतः सर्व संबंधित कृपया निर्धारित तिथि में छात्रों की आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की ऑन लाईन प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करना सुनिश्चित करें।
10 प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जमा करने संबंधी -
10.1 जिले की समन्वयक संस्था के प्राचार्य द्वारा जिले की शालाओं के संबंध में निम्न प्रारूप में पंजी संधारित की जायेगी, जिसमें ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि उपरान्त हार्ड कॉपी के लिफाफों एवं प्रायोगिक उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डल प्राप्त होने का विवरण अंकित किया जायेगा -
- स. क्र.
- शाला का नाम
- विषय
- प्रायोगिक परीक्षा की तिथि
- उत्तरपुस्तिका एवं अंकों की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि
- शाला प्राचार्य / प्रतिनिधि के हस्ताक्षर/नाम/फोन नंबर
- समन्वयक संस्था प्राचार्य के हस्ताक्षर/नाम/फोन नंबर
ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि उपरान्त हार्ड कॉपी के लिफाफों संस्था प्राचार्य द्वारा पृथक सीलबंद लिफाफे में जिले की समन्वयक संस्था के प्राचार्य के पास जमा करावेंगे समन्वय संस्था इन अंको के लिफाफो को 06 माह तक सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।
प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के विषयवार बण्डल
प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के विषयवार बण्डल तैयार करके उनके ऊपर निम्न जानकारी स्पष्ट अक्षरों में अंकित की जायें -
1. परीक्षा का नाम 2. परीक्षा सम्पन्न कराने वाली शाला का कोड क्रमांक, 3. सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र क्रमांक, 4. विषय, 5. उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या, 6. विषय कोड, 7. उपस्थित छात्रों की संख्या, 8. अनुपस्थित छात्रों की संख्या।
उत्तरपुस्तिका बण्डल
विषयवार तैयार किये गये इन बण्डलों में हाईस्कूल परीक्षा के मामले में हरे रंग तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा के मामले में लाल रंग के कपड़े में इकट्ठा बण्डल बनाया जाये। बण्डल के ऊपर यह स्पष्ट लिखा जाये कि बण्डल में कौन-कौन से विषय की कितनी कितनी उत्तरपुस्तिकायें हैं। जिन परीक्षा केन्द्रों पर नियमित तथा स्वाध्यायी दोनों ही प्रकार के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होना है, उनके हरे एवं लाल रंग कपड़े के बण्डलों के भीतर ही नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के बण्डल पृथक-पृथक रखें जावें। प्रत्येक बण्डल में उत्तरपुस्तिकायें 200 से अधिक न रखें।
सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के निर्देश
परीक्षाओं का संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया जाएगा। सभी संबंधित संस्थाओं को आदेशित किया गया है कि वे समय पर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।
छात्रों और संस्थाओं को इस कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। समय पर परीक्षा और प्राप्तांकों की प्रविष्टि प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है।
>>> कक्षा 10वी एवं 12वी प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश पीडीएफ में यहाँ देखिये.
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।
0 Comments