MP Education Gyan Deep

MPBSE Order Date 24-12-2024 - MP Board कक्षा 11वीं - 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा हेतु एक और अवसर

MP Board कक्षा 11वीं - 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा हेतु एक और अवसर

कक्षा 11वीं/ 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा हेतु एक और अवसर 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल का आदेश 

विषय - कक्षा 11वीं/ 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान करने संबंधी।

संदर्भ - मण्डल का आदेश क्रमांक 3479/ परीक्षा समन्वय / 2024, भोपाल दिनांक 25.06.2024

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल का आदेश क्रमांक/3624/प.स./2024 भोपाल दिनांक 24/12/2024 इस प्रकार है - 

बोर्ड परीक्षा विषय चयन सम्बन्धी निर्देश 2024-25 

MP Board Subject Correction facility - शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिये परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के निर्देश प्रसारित किये गये है। मण्डल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका के बिन्दु क्रमांक 13 विषय / माध्यम / समूह का चयन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कक्षा 9वीं के आधार पर कक्षा 10वीं तथा कक्षा 11 वीं के आधार पर कक्षा 12वीं में अर्थात छात्र ने कक्षा 9वीं अथवा कक्षा 11वीं में जो विषय का चयन किया गया है वही विषय कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में ले सकेंगे।

विषय त्रुटि के सम्बन्ध में आवेदन 

विगत वर्ष की भांति अनेकों विद्यालयों / छात्रों से आवेदन प्राप्त हो रहे है कि, कक्षा 9वीं / 11वीं में उनके द्वारा जिन विषयों का चयन/अध्ययन कर परीक्षा दी गई है. संबंधित संस्था द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं के ऑनलाईन अंको की प्रविष्टि के समय त्रुटिपूर्ण अन्य विषय/संकाय की प्रविष्टी कर दी गई है, जिसके कारण कक्षा 10वीं / 12वीं के परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय अन्य विषय प्रदर्शित हो रहे है। संबंधित छात्रों द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं में अध्यनरत् विषयों के आधार पर ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में विषय में सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे है। चूंकि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम होने के कारण कक्षा 9वीं / 10वीं अथवा कक्षा 11वीं / 12वीं में विषयों का चयन एक समान होना चाहिए। 

500/- अर्थदण्ड के साथ त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024

छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुये संस्था द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि के सुधार हेतु दिनांक 31 दिसम्बर 2024 रुपये 500/- प्रति विषय अर्थदण्ड के साथ विषयों में त्रुटि सुधार की ऑनलाईन सुविधा प्रदान की जाती है।

त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज 

संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं इस आशय का घोषणा-पत्र (पत्र के साथ संलग्न है) अपलोड करना अनिवार्य होगा कि जिन छात्रों के विषयों में त्रुटि सुधार किया गया है, उन छात्रों ने कक्षा 11 वीं में इन्हीं विषयों का अध्ययन किया गया है तथा संस्था द्वारा इन्हीं विषयों की अंकसूची छात्रों को जारी की गई है। 

Coming Soon - 12th Question Papers & Model Answer Year 2022, 2023, 2024

यदि यह पाया जाता है कि किसी संस्था द्वारा तथ्यों को छुपाते हुये गलत तरीके विषयों में संशोधन किया गया है तो शासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल को लिखा जावेगा एवं अशासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् छात्रों के ऑनलाईन विषयों की प्रविष्टी सावधानी पूर्वक करे अन्यथा आगामी वर्ष से विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की जावेगी एवं संबंधित विद्यालय / प्राचार्य के विरुद्ध उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जावेगी।

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Post a Comment

0 Comments