GFMS पोर्टल पर पूर्व से कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीव किया जाएगा, DPI ने जारी क्या आदेश
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक / निर्देश/2024-252-44 भोपाल, दिनांक 26/11/2024
प्रति - जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिले म.प्र.
आदेश का विषय - GFMS पोर्टल पर पूर्व से कार्यरत अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने विषयक ।
आदेश का विवरण
अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को रिलीव करने का आदेश
शालाओं में रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक समस्या हेतु अतिथि शिक्षकों आमंत्रित किया गया है। वर्तमान में नवीन भर्ती से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है तथा उच्च पद प्रभार से भी शिक्षक पदस्थ किये गये हैं।
रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने पर
स्वीकृत पद के विरूद्ध रिक्त पद उपलब्ध न होने पर संबंधित विषय में कार्यरत अतिथि शिक्षको को रिलीव किया जाना होगा। इस संदर्भ में एक ही विषय में एक से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं तथा रिक्त पद एक ही है, तो एक अतिथि शिक्षक को रिलीव करने हेतु निम्न कार्यवाही की जाए -
एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक होने पर
1. यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा दोनों विगत वर्ष भी कार्यरत थे तो वर्तमान स्कोर कार्ड के आधार पर जिसके स्कोर कार्ड में कम अंक है, उसे हटाया जाए।
2. यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा एक विगत वर्ष से तथा एक इस वर्ष में कार्यरत है, तो इस वर्ष से कार्यरत को हटाया जाए।
3. यदि एक ही विषय के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है तथा दोनों इसी वर्ष से कार्यरत है। तो स्कोड कार्ड के आधार पर मेरिट क्रम में कम अंक वाले अतिथि को हटाया जाए।
DPI Order Date 26-11-2024
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।
0 Comments