MP Education Gyan Deep

Class 9th to 12th half Yearly Exam Time Table – कक्षा 9वी से 12वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश तथा परीक्षा टाइम टेबल

Class 9th to 12th half Yearly Exam Time Table – कक्षा 9वी से 12वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश तथा परीक्षा टाइम टेबल

Class 9th to 12th half Yearly Exam Time Table – कक्षा 9वी से 12वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश तथा परीक्षा टाइम टेबल 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक/अकादमिक/अर्द्ध वार्षिक परीक्षा /105/2024-25/1810, भोपाल, दिनांक 05/11/2024

विषय - शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक ।

शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें - 

अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल

1. अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ। (परिशिष्ट- 1 एवं 2)

कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) अर्द्ध वार्षिक परीक्षा समय सारणी 2024-25

1. 09-12-2024 सोमवार (प्रातः 9 से 12) हिन्दी

2. 10-12-2024 मंगलवार (प्रातः 9 से 12) सामाजिक विज्ञान

3. 11-12-2024 बुधवार (प्रातः 9 से 12) अंग्रेजी

4. 12-12-2024 गुरुवार (प्रातः 9 से 12) संस्कृत

5. 13-12-2024 शुक्रवार (प्रातः 9 से 12) गणित (कक्षा 9वीं हेतु Standard गणित / Basic गणित)

6. 14-12-2024 शनिवार (प्रातः 9 से 12) विज्ञान

7. 16-12-2024 सोमवार (दोपहर 1.30 से 4.30) एन.एस.क्यू.एफ के समस्त विषय, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

8. 17-12-2024 मंगलवार (दोपहर 1.30 से 4.30) उर्दू

9. 18-12-2024 बुधवार दोपहर 1.30 से 4.30 मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, गायन-वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर

कक्षा 11 वीं एवं कक्षा 12वीं (हायर सेकेण्डरी) अर्द्ध वार्षिक परीक्षा समय सारणी 2024-25

1. दिनांक 09/12/2024 सोमवार 
प्रातः 9 से 12 बजे तक दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
मनोविज्ञान भौतिकी / अर्थशास्र / एनिमल हसबेंड्री,
मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज /
विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास

2. दिनांक 10/12/2024 मंगलवार 
प्रातः 9 से 12 बजे तक दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
ड्राईंग एण्ड डिजाईन हिन्दी

3. दिनांक 11/12/2024 बुधवार 
प्रातः 9 से 12 बजे तक दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
बायोटेक्नालाजी / गायन वादन / तबला पखावज अंग्रेजी

4.दिनांक 12/12/2024 गुरुवार  
प्रातः 9 से 12 बजे तक दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिस / राजनीति शास्त्रजीव विज्ञान  / कृषि (कला समूह)

5. दिनांक 13/12/2024 शुक्रवार 
दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
रसायन / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि विज्ञान के मूल तत्व एवं कृषि गणित / गृह प्रबन्ध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग

6. दिनांक 14/12/2024 शनिवार 
प्रातः 9 से 12 बजे तक दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
समाज शास्त्र / लेखाशास्त्र गणित / भूगोल 

7. दिनांक 16/12/2024 सोमवार 
दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
NSQF के समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा

8. दिनांक 17/12/2024 मंगलवार 
दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
फसल उत्पादन / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाईन / शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य

9 दिनांक 18/12/2024 बुधवार 
दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
संस्कृत

10. दिनांक 19/12/2024 गुरूवार 
दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक
उर्दू / मराठी 
  1. परीक्षा निर्देश –
  2. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।
  3. प्रायोगिक विषयों की परीक्षा दिनांक 09.12.2024 से दिनांक 19.12.2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें। 
  4. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनिट के पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  5. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ।
  6. परीक्षा पूर्व/परीक्षा उपरांत प्रत्येक कार्यदिवस/परीक्षा दिवस को विद्यालयीन समय में कक्षाएं संचालित करना अनिवार्य होगा। इसमें आगामी प्रश्नपत्र की तैयारी कराई जाएगी।
  7. विषयमान अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षाएं जैसे-जैसे समाप्त होती जाएं, विद्यार्थियों की अगले कार्य दिवस से नियमित कक्षाएं अनिवार्य रुप से प्रारंभ की जाएं।

MP Open School Board से प्राप्त होंगे प्रश्नपत्र 

2. राज्य स्तर से माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-3) अनुसार है। प्रश्नपत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा जारी अंक योजना एवं शैक्षणिक केलेण्डर अनुसार नवम्बर 2024 तक के पाठ्यकन के आधार पर तैयार किये गये हैं।

3. परिशिष्ट-3 में अंकित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएं। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।

कक्षा 9वी में Standard गणित / Basic गणित के अलग अलग प्रश्नपत्र 

4. कक्षा 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामांकन में चयनित Standard गणित / Basic गणित के अनुसार आयोजित की जाए। 

प्रतिदिन परीक्षा के बाद होगा नियमित कक्षा का संचालन 

5. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के उपरांत अगले दिवस के परीक्षा के विषय की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा दोपहर पश्चात् है उन्हें दोपहर पूर्व परीक्षा की तैयारी कराई जाए।

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा 

6. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मा.शि. मण्डल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति जो कि परिशिष्ट-4 पर संलग्न हैं, के अनुसार कार्यवाही की जाए।

मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को दिखाई जाएगी 

7. परीक्षा उपरांत विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए अवलोकन कराएं।

30 दिसम्बर को होगा PTM का आयोजन 

8. दिनांक 30.12.2024 को PTM आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परीणाम से पालकों को अवगत कराते हुए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं का अवलोकन कराएं। 

विमर्श पोर्टल पर होगी रिजल्ट की इंट्री 

9. अर्द्ध वाषिक परीक्षा के परिणाम 30.12.2024 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें। कृपया तद्‌नुसार सर्व संबंधितों को सूचित करें।

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

ये भी देखिये -

Post a Comment

0 Comments