Renewal of Recognition of Private School - अशासकीय विद्यालयों को नवीन मान्यता /अपग्रेडेशन / मान्यता नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन समय-सारणी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल-462023 (ई-मेल dpividhya@gmail.com)
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / मान्यता/अ/सीबीएसई /2024/1686, भोपाल, दिनांक 9/10/2024
विषय – सीबीएसई / आईसीएसई / भारतीय शिक्षा बोर्ड / अन्य बोर्ड की नवीन मान्यता / अपग्रेडेशन / नवीनीकरण मान्यता वर्ष 26-27 हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी।
विषयान्तर्गत लेख है कि सीबीएसई, आईसीएसई, भारतीय शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड द्वारा संचालित अशासकीय स्कूलों की वर्ष 26-27 से मान्यता नवीनीकरण / नवीन मान्यता प्रदान करने तथा उक्त कार्यवाही के साथ-साथ शासन से अनापत्ति प्राप्त की जाने संबंधी कार्यवाही हेतु दिनांक 11/10/2024 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है। इस हेतु पात्र सभी इच्छुक अशासकीय विद्यालयों को नवीन मान्यता /अपग्रेडेशन / मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। उक्तानुसार ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार समय-सारणी निर्धारित की जाती है-
की जाने वाली कार्यवाही एवं निर्धारित तिथियां
01- मान्यता नवीनीकरण/नवीन मान्यता/अपग्रेडेशन हेतु एमपी ऑनलाइन पर सभी प्रविष्टियों से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र अपलोड करना।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 30 दिसंबर 2024 तक
02- विलंब शुल्क रु.20,000/- (बीस हजार मात्र) सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 30 जनवरी 2025 तक
03- संभागीय सयुक्त संचालक द्वारा दल गठित कर छानबीन करने के उपरांत नवीन मान्यता प्रकरणों / नवीनीकरण प्रकरणों / अपग्रेडेशन किये जाने के संबंध में निर्णय लेने की अवधि।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2025 तक
04- जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए, उनके द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण को ऑनलाईन प्रथम अपील की अवधि।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 10 मार्च 2025 तक
05- आयुक्त, लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में आनलाइन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि।
कार्यवाही हेतु अंतिम तिथि - 31 मार्च 2025
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप "Gyan Deep Info" यहाँ से Join कीजिए।
MP Education Gyan Deep
- NAS Mock Test Result Entry - SwiftChat App के माध्यम से ऐसे करें कक्षा 3 व 6 मॉक टेस्ट रिजल्ट की प्रविष्टि
- Energy conservation Painting Competition - ऊर्जा संरक्षण "चित्रकला प्रतियोगिता" का आयोजन, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹50,000 का पुरस्कार मिलेगा
- राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 RSKMP Order दिनांक 07-10-2024 यहाँ देखिये
- अतिशेष शिक्षकों को अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का एक और अवसर - अतिशेष शिक्षक Vimarsh Portal MP पर अपना अभ्यावेदन यहाँ से दर्ज करें
- MP Dashahara Diwali School Holiday : दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश
- MPTET Varg 3 Syllabus Exam Date प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा तिथि, सिलेबस और तैयारी टिप्स, महत्वपूर्ण जानकारी
- Primary Teacher Eligibility Test 2024 - प्राथमिक शिक्षक संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- How to create APAAR ID from UDISE+ portal - UDISE+ पोर्टल पर छात्रों के लिए नई सुविधा कक्षा 9वी से 12वी तक के सभी विद्यार्थियों की बनेगी APAAR ID
- पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग (PBBSc Nursing) तथा मास्टर ऑफ साइंस नर्सिंग (M.Sc. Nursing) Selection Test
- How to Make ICT Lab Log Book - आईसीटी इंस्ट्रक्टर ICT Lab Log Book कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रक्रिया ICT Lab लाग बुक Excel Sheet में यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- 5th and 8th Annual Exam Instructions - मध्यप्रदेश कक्षा 5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 हेतु दिशा निर्देश यहाँ देखिए
- FLN and Preparatory Classes Teachers FLN और प्रीपपेटरी कक्षाओं हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण के आधार पर कक्षाएँ आवंटित करने के निर्देश
0 Comments